काफी कुछ तो कह चुके थे हम,
कुछ बातें, रहने देते हैना
ज़रूरी नही हर बात हर सपने सच्चे होने चाहिए
कुछ को वही आधा सा अधूरा सा, रहने देते हैना
चलो ना थोड़ी दूर साथ चलते है
इसी बहाने कुछ बातें कर लेंगे
गर कही पुरानी बातें याद आ गयी तो••
छोड़ो ना यार अब ये भी, रहने देते हैना
अब उन हर छोटी चीज़ों को याद रखना
और बातो को कहने से, पहले सोचना
इन सबको पहले जैसा ही, रहने देते हैना
काफी कुछ तो कह चुके थे हम,
कुछ बातें रहने देते हैना