
साफ़ी - वहां कोई रहता है क्या बाबा?
सवेरे जहा से, नवाज की आवाज़ आती है
बाबा - वो कोई नही बस एक है
और वो नावज़ नही उसका सजदा है, साफ़ी
साफ़ी - सजदा तो हमसे बड़ो का होता हैना, बाबा
और वो कहा हमसे बड़ा हैं
बाबा - सज़दा उम्र का नही, सज़दा अक्ल का होता है
और मुताबिक़, वो हमसा कहा हैं साफ़ी
साफ़ी - वो काफी ज़हीन हैं क्या, बाबा
जो हम सबको देख लेता है
बाबा - वो ज़हीन नहीं, वो रब है साफ़ी
और वो सिर्फ सब देखता नही सब सुनता भी है
साफ़ी - फिर इन्सानो की हैवानियत को,
वो क्यों नही सुनता, बाबा
बाबा - ...
साफ़ी - खामोश क्यों हो, बाबा
कहदो ना वहां कोई नही है,
गर कोई है, तो वो कोई भगवान नही हैवान ही हैना... बाबा
Words -
मुताबिक - after all
ज़हीन - intelligent